बरहरवा। कार्तिक मास पूजन कार्यक्रम के तहत इस्कॉन व ट्रायबल केयर के तत्वावधान में प्रारंभ हुए नव वृंदावन भवन में स्थापित बाल-गोपाल राधा-कृष्ण की मूर्ति का नगर-भ्रमण कार्यक्रम बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर संपन्न हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।
श्रद्धालुओं ने पूरे एक माह तक बाल-गोपाल को हाथों में लेकर नगर भ्रमण कराया। इस्कॉन के प्रमुख चंदन प्रभु ने बताया कि कार्तिक मास में भगवान श्रीकृष्ण बाल-गोपाल के रूप में नगर भ्रमण करते हैं और भक्तगण विभिन्न मंदिरों में जाकर उनकी पूजा-अर्चना करते हैं।
पूरे माह के दौरान बोरियो के विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया गया। कार्तिक पूर्णिमा के दिन भक्तों ने बाल-गोपाल की विशेष पूजा कर कार्यक्रम का समापन किया।
मौके पर चंदन कुमार, उमा माता, संध्या देवी, यशोदा माँ, अनिल साह, लक्ष्मी कुमारी, रूबी कुमारी, निर्मल चंद्र दे, नंद किशोर केंवट, बीरबल पंडित, माला देवी, साधन दास और मनोज साह सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।