बरहरवा। रेलवे स्टेशन के निकट गोविंद जो कॉम्प्लेक्स में बुधवार की संध्या प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन पटना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
केंद्र संचालक अमित कुमार भगत ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराना है। यहां 50 से 80 प्रतिशत तक कम दामों में जेनेरिक दवाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सभी प्रकार की दवाओं का कंपोजिशन (संरचना) भी जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा ताकि मरीजों को दवाओं के बारे में सही जानकारी मिल सके।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देना है। जल्द ही केंद्र में चिकित्सक परामर्श सुविधा भी शुरू की जाएगी, जिसके लिए डॉक्टर मनोज कुमार और डॉक्टर विवेक कुमार अपनी सेवाएं देंगे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि जन औषधि केंद्र खुलने से अब बरहरवा और आसपास के लोगों को सस्ती दवाएं आसानी से मिल सकेंगी।