बरहड़वा। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “उन्नति का पहिया” के तहत बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नागेश्वरी देवी कन्या उच्च विद्यालय, बरहरवा में वर्ग अष्टम के विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया।
बीडब्ल्यूओ गौतम कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025–26 में वर्ग अष्टम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जा रही है, ताकि वे विद्यालय आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा महसूस न करें। बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय काजोल हरिजन टोला के कुल 89 विद्यार्थियों — जिनमें 42 छात्र एवं 47 छात्राएँ शामिल हैं — के बीच साइकिल वितरित की गई।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें दी जा चुकी हैं। जो बच्चे अब तक वंचित रह गए हैं, उनके बीच भी शीघ्र साइकिल वितरण किया जाएगा।मौके पर दिलदार हुसैन, मोहम्मद फजलुर रहमान सहित अन्य शिक्षक व विद्यालय कर्मी उपस्थित थे।