रांची। कांके प्रखंड स्थित कांके ब्लॉक 4S4R फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की संस्था एसएफएसी (Small Farmers Agribusiness Consortium), गोहाटी की कंसल्टेंट टीम मंगलवार को पहुंची।
निरीक्षण के दौरान टीम ने एफपीओ द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों, रिपोर्टिंग प्रक्रिया, वित्तीय अभिलेखों और अन्य दस्तावेजों का विस्तृत अध्ययन किया। टीम के सदस्यों ने एफपीओ की कार्यप्रणाली पर संतोष जताते हुए आगे की प्रगति के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
यह पहली बार था जब भारत सरकार की किसी टीम ने एफपीओ के कार्यों की प्रत्यक्ष समीक्षा की। निरीक्षण टीम ने संगठन की पारदर्शिता और किसानों के हित में चलाए जा रहे कार्यों की सराहना की।
गौरतलब है कि भारत सरकार किसानों की आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एफपीओ योजना चला रही है। इस योजना के तहत 300 से 1500 किसानों की कंपनी गठित की जाती है। प्रत्येक किसान 1000 से 2000 रुपये की राशि में 100 से 200 शेयर खरीदता है, जिसके बदले उसे शेयर प्रमाणपत्र दिया जाता है।
एफपीओ किसानों को उचित मूल्य पर खाद, बीज, और कीटनाशक उपलब्ध कराता है, साथ ही उनके उत्पाद को बेहतर बाजार मूल्य दिलाने में मदद करता है। एफपीओ से जुड़े किसान अब उन्नत तकनीक और संसाधनों की सहायता से अधिक उत्पादन और लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर कांके ब्लॉक 4S4R फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेंद्र महतो, निदेशक निशा देवी, तुलसी महतो, सीईओ मोहसिन रज़ा, अकाउंटेंट अनुज कुमार, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि प्रसार शिक्षा विभागाध्यक्ष एवं सीबीबीओ टीम लीडर डॉ. बी.के. झा, तथा निरीक्षण टीम के सदस्य हरि कुमार बारो और उदीप्तो हजारिका उपस्थित थे।