बरहरवा (साहिबगंज): गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने तालझारी वन क्षेत्र अंतर्गत सीतापहाड़ बाकुड़ी से अवैध रूप से ले जाई जा रही छह बोटा शीशम की लकड़ी को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान विभाग ने जुगाड़ वाहन (भूटभूटीया) को भी अपने कब्जे में लेकर वन कार्यालय लाया।
वन रक्षी पप्पू कुमार यादव ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सीतापहाड़ बाकुड़ी से शीशम की लकड़ी भूटभूटीया वाहन में लादकर उधवा की ओर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही वनकर्मियों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गाड़ी में लदी लकड़ी को जब्त कर विभागीय अभिरक्षा में सुरक्षित रख दिया गया।
वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लकड़ी तस्करी में शामिल व्यक्तियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध कटाई या लकड़ी तस्करी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वन रक्षी पप्पू कुमार यादव ने कहा कि अवैध तस्करी पर रोकथाम के लिए निरंतर सघन गश्ती और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान विभाग के अन्य वनकर्मी भी मौजूद थे।