लातेहार: बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के बारेसांढ़ गांव में मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने एक खड़ी ट्रैक्टर में आग लगा दी। यह घटना थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। ट्रैक्टर के मालिक आदर्श कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रात करीब 9:30 बजे उनकी गाड़ी घर के बाहर कुछ दूरी पर खड़ी थी। इसी दौरान एक महिला ग्रामीण ने फोन कर सूचना दी कि ट्रैक्टर में आग लगा दी गई है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो ट्रैक्टर धू-धू कर जल रहा था। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
आदर्श कुमार ने आशंका जताई है कि गांव के ही कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर कोटाम गारू निवासी सकील अहमद से एग्रीमेंट पर लिया गया था, जिसका उपयोग खेती-किसानी के काम में होता था। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने अक्सी बालू घाट पर अवैध बालू उठाव के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके बाद उन्हें धमकियां भी मिली थीं। इस संबंध में उन्होंने पहले ही थाना पुलिस को जानकारी दी थी।
आदर्श कुमार, जो एक स्थानीय अखबार में कार्यरत हैं, ने एसपी कुमार गौरव से मामले की निष्पक्ष जांच कर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने डीएसपी शिवपूजन बहेलिया से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंततः उन्होंने थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास को लिखित ज्ञापन सौंपा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।