राँची, 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार):
राजधानी राँची के रातू थाना क्षेत्र स्थित होचर के पास शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे पुलिस और कुख्यात अपराधी राहुल दूबे गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में पुलिस की फायरिंग से गैंग के दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि कुल छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घायल अपराधियों की पहचान साजन अंसारी और अमित गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद राँची ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
फिल्मी अंदाज़ में हुआ पीछा, रातू में थमा एनकाउंटर
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी राहुल दूबे गैंग के सदस्य खलारी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं।
इस सूचना के बाद राँची पुलिस ने तत्काल विशेष टीम का गठन किया और खलारी क्षेत्र में छापेमारी के लिए रवाना हुई।
जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, अपराधियों ने देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। खुद को घिरता देख अपराधी गाड़ियों से भाग निकले। इसके बाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा करते हुए अपराधियों को रातू के होचर इलाके तक खदेड़ा, जहाँ फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई।
दो अपराधी घायल, छह गिरफ्तार
एनकाउंटर के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंग के दो अपराधी साजन अंसारी और अमित गुप्ता घायल हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा। वहीं गैंग के अन्य चार सदस्यों को भी पुलिस ने धर दबोचा।
ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि, “अपराधियों के जमा होने की सूचना पर पुलिस की टीमें ठाकुरगांव, खलारी और रातू थाना क्षेत्र की सीमा पर पहुंची थीं। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की।”
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 8 अत्याधुनिक पिस्टल, दर्जनों जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि गैंग किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था। बरामद हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि, “अपराधियों का यह गैंग राजधानी में कई गंभीर वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस लगातार इन पर नजर बनाए हुए थी और अब बड़ी सफलता मिली है।”
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
एनकाउंटर के बाद रातू थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की कई टीमें इलाके में कैंप कर रही हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।