Read Time:1 Minute, 3 Second
हजारीबाग, 10 अक्टूबर 2025:
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हजारीबाग एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को दारू अंचल कार्यालय में तैनात राजस्व कर्मचारी ज्ञानी राम को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, ज्ञानी राम ने दारू थाना क्षेत्र के मेढ़कुरी कला गांव निवासी हिरामन प्रजापति से एक भूमि से संबंधित कार्य के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में एसीबी हजारीबाग कार्यालय में आवेदन देकर पूरी जानकारी दी, जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी कर्मचारी को जाल बिछाकर पकड़ लिया।