बरहरवा (साहिबगंज):
बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के श्याम भक्त मंडली की ओर से शनिवार को श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत बरहरवा सत्संग मंदिर परिसर से हुई, जिसमें सैकड़ों महिला श्रद्धालु हाथों में निशान लिए श्रद्धा भाव से शामिल हुईं।
भक्तों की टोली भजन-कीर्तन करती हुई सत्संग मंदिर से सब्जी मंडी, स्टेशन चौक, मेन रोड होते हुए पतना चौक से पुनः मेन रोड के रास्ते पटवारी धर्मशाला पहुंची, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरे मार्ग में श्रद्धालु नाचते-गाते “जय श्री श्याम” के जयकारे लगाते नजर आए।
कार्यक्रम स्थल पर पुरोहित शिवम शर्मा एवं जजमान उत्सव अग्रवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
श्याम भक्त मंडली के राजकुमार पटवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम बाबा का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम से पटवारी धर्मशाला में मनाया जाएगा। शनिवार शाम 7:30 बजे आकर्षक पुष्प श्रृंगार के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन होगा तथा रात्रि 12 बजे केक काटकर जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि 2 नवंबर को सुबह जोत कार्यक्रम के बाद सुबह 9 बजे भजन-कीर्तन और आरती होगी, जिसके उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
राजकुमार पटवारी ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की।
शोभायात्रा में मुख्य रूप से शशि अग्रवाल, घनश्याम पटवारी, महेश अग्रवाल, सोनू केडिया, मनीष चौधरी, संदीप डालमिया, श्रवण डोकानिया, रंजन पटवारी, सोनू अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।