लौह पुरुष की 150 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

लौह पुरुष की 150 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

Views: 76
0 0
Read Time:8 Minute, 21 Second
  • पटेल महा परिवार का रक्तदान व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


लौह पुरुष की 150 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर:पटेल महा परिवार के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में रक्तदान शिविर आयोजित की गई। । इस दौरान सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात यहां रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमें लोगों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर में कुल 97 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने किया । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर रक्तदाताओं ने रक्तदान कर इस लौह नगरी में राष्ट्रीय एकता की मिसाल कायम की है।
उधर द्वितीय सत्र में छोटा गोविंदपुर स्थित पटेल भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह शुक्रवार को देर शाम आयोजित की गई। इस समारोह में स्कूली बच्चे, उनके अभिभावक समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लौह पुरुष की 150 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर आगंतुक अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वहीं पटेल महा परिवार की ओर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। बाद में बारी – बारी से विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को स्मृति चिन्ह, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने शुभकामनाएं देते हुए सबों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


कार्यक्रम में बतौर अतिथि शहर के उद्योगपति सह समाजसेवी विजय कुमार सिंह , चिकित्सक डॉ वकील सिंह, अधिवक्ता निर्मल सिंह, सतीश कुमार सिंह, जदयू के नेता विश्राम प्रसाद , पूजा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।


कार्यक्रम के दौरान यूपीएससी में सफलता अर्जित करने वाले दो प्रतिभाशाली युवाओं अभिषेक कुमार , रोहित कुमार गौरव एवं बीएचयू में गोल्ड मेडल प्राप्त वेदिका चंद्रा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
शहर के चिकित्सक डॉ वकील सिंह, संस्था के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह , कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिन्हा आदि ने स्कूली बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा शिक्षा को सफलता की कुंजी बताया।

लौह पुरुष की 150 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित


इन्हें मिला सम्मान।


कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र – छात्राएं को सम्मानित किया गया। जिसमें अनूसुईया सिंह , सी सिन्हा , सुहानी चौधरी , नेहा सिंह , खुशी चौधरी, महिमा श्री, शुभम चौधरी, कनिका कुमारी, अंजल कौशिक, सुधांशु शेखर, निशा सिन्हा, अंकिता कुमारी, आयुश राज, देव ज्योति, तृप्ति कुमारी, आयुश सिंह, श्रद्धा सिन्हा, रीतिका चौधरी, आशि कुमारी आदि प्रमुख हैं।
निम्न थे शामिल।
कार्यक्रम में पटेल महापरिवार के महामंत्री संजीव सिन्हा, धर्मवीर सिंह, शैलेन्द्र सिन्हा, मुकेश कुमार सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, बैधनाथ कुमार, सतेन्द्र चौधरी, विजय किशोर, शिक्षिका मंजू सिंह, विवेकानंद सिंह, रामप्रीत, अनिल सिंह, रंजय कुमार, धर्मनाथ सिंह, कृष्ण मुरारी सिंह, संतोष कुमार सिंह, जीतेन्द्र कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

मगही कुर्मी एकता मंच सरदार पटेल को किया याद ।


छोटा गोविंदपुर स्थित मालती मेमोरियल स्कूल में मगही कुर्मी एकता मंच द्वारा लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। संस्था के संरक्षक दामोदर प्रसाद सरदार पटेल जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के कामों की बराबरी देश का कोई भी राजनेता नहीं कर सकता है।


मंच के अध्यक्ष अमरेश सिन्हा ने कहा कि हैदराबाद आज भारत में है यह पटेल की देन है। ऐसे पांच सौ से भी अधिक छोटे – बडे़ रियासतों को आजादी के बाद पटेल जी ने देश में जोड़ने का काम बगैर हिंसा का करने का गौरव हासिल किये। कार्यक्रम को मगही कुर्मी एकता मंच के संस्थापक रमेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष धर्मेंन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष रामाशंकर सिंह, महासचिव अधिवक्ता वीर अभिमन्यु सिंह , संगठन सचिव उदय शंकर सिंह, सचिव सतीश सिंह, सहसचिव विनोद राणा, कोषाध्यक्ष अजित सिंह, संतोष कुमार, मुकेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

पटेल स्मारक समिति , जमशेदपुर ।

लौह पुरुष की 150 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित


लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पटेल स्मारक स्थल आदित्यपुर पुल के पास भव्य रूप से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो , विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीरा मुंडा , विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास साहू , कोल्हान के पूर्व आयुक्त मोहन लाल राय समेत शहर के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पटेल स्मारक समिति एवं झारखंड कुर्मी महासभा के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक मंडल, सचिव चंद्र मोहन चौधरी, शम्भू शरण, कोषाध्यक्ष रामाशीष सिंह, युवा अध्यक्ष नितेश कुमार सिंह , शैलेश कुमार सिंह, अविनाश कुमार, भुपाल कुमार, नित्यानंद, मानिक प्रसाद सिंह, उदय कुमार , आकाश कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।


पटेल कल्याण संघ, मानगो।


मानगो के राजस्थान धर्मशाला में पटेल कल्याण संघ के द्वारा देश के गौरव सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता छोटेलाल सिंह ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी विकास सिंह उपस्थित थे।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

चंदवा:अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से नाबालिग छात्र गंभीर रूप से घायल

चंदवा:अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से नाबालिग छात्र गंभीर रूप से घायल

बरहरवा में श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर भव्य निशान शोभायात्रा निकली

बरहरवा में श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर भव्य निशान शोभायात्रा निकली

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post