चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड,थाना टोली स्थित सरस्वती कोचिंग के समीप शनिवार शाम चंदवा थाना के एक अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक नाबालिग छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र की पहचान संजीत उरांव (12 वर्ष) पिता संजय उरांव, ग्राम टूढामु, चंदवा के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थाना का वाहन गैरेज से काम करवाकर लौट रहा था। जैसे ही गाड़ी थाना टोली स्थित सरस्वती कोचिंग के पास पहुंची, वह अनियंत्रित हो गई। इस दौरान सड़क से गुजर रहे छात्र संजीत उरांव को गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया और कुछ दूर तक घसीटती चली गई।
इस भीषण दुर्घटना में छात्र संजीत उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से चंदवा सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने जाना हाल:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल छात्र संजीत उरांव के स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टरों से बातचीत की। छात्र अस्पताल में इलाजरत है और उसकी स्थिति पर चिकित्सकों द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी।