गोमिया:पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार
गोमिया प्रशासन द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आई ई एल स्थित पिट्स स्कूल क्रीड़ा मैदान आईईएल से प्रारंभ हो कर बैंक मोड़,गोमिया, सिनेमा हॉल,कोठी टांड, होते हुए नेहरू ग्राउंड स्वांग में समापन किया गया।
रन फॉर यूनिटी इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति हमारे संकल्प को सुदृढ़ करना है। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, गोमिया अंचल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो बीटीएस थाना प्रभारी पिंकू कुमार, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति,चतरो चट्टी थाना प्रभारी दीपक राणा, तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो, पिट्स के प्राचार्य ब्रिज मोहन दास,एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम में सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शों और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करने का अवसर है, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वहीं कार्यक्रम में भाग लेने से नागरिकों को अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होगा और वे देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने के लिए प्रेरित होंगे। साथ ही, यह कार्यक्रम नागरिकों को एक दूसरे के साथ जुड़ने और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है।
इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों भाग हिस्सा लिया।यह कार्यक्रम देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
eco tours Evelyn P. ★★★★★ Cooking class in a cave kitchen! Learned 5 regional dishes. Ate our creations on a terrace overlooking Pigeon Valley. Foodie heaven! https://www.getyourguide.com/tr-tr/travelshop-turkey-s1898