बरहरवा।रांगा थाना के लखीपुर छापा टोला से पुलिस ने दुलारी देवी(35) का शव को संदिग्ध अवस्था में शनिवार की सुबह बरामद किया था। इस संबंध में मृतका के पिता जुगल लोहरा ने पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार में व्यस्त रहने के कारण घटना के दूसरे दिन 26 अक्टूबर को थाना लिखित शिकायत दिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि दमाद शंकर राय व उनके भाई बलराम राय, सास पली देवी ससुर विरा राय द्वारा मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था व मारपीट, गाली गलौज भी करता था। इसके डर से मेरी बेटी कुछ दिनों से मायके में ही रहती थी।
वहीं 21अक्टूबर को दमाद शंकर व उनके भाई बलराम मेरे घर लखीपुर आये थे। उन्होंने दमाद व उनके भाई पर 24-25 की रात दुलारी देवी की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि घटना 25 अक्टूबर की सुबह 3:30 बजे पता चला, उस रात भी दोनों मेरी बेटी के साथ झगड़ा कर रहा था। घटना के बाद से डेढ साल का एक बच्चा के साथ दोनों फरार है।
थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि मृतका के पिता जुगल लोहरा के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले का छानबीन की जा रही है, उन्होंने जल्द ही मामला का उद्भेदन कर दावा किया है।