Read Time:1 Minute, 18 Second
बरहरवा।राजमहल शहर के गोदारा घाट, मलखा बाबा थाना क्षेत्र स्थित एक बर्तन दुकान में बीती बुधवार रात अज्ञात चोरों ने दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, राज बर्तन भंडार के संचालक राजदीप साहा ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान की अल्बेस्टर टूटी हुई है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है।
चोरों ने गल्ले में रखे लगभग दो हजार रुपये नकद और हजारों रुपये के कासे बर्तन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना के एएसआई सनातन हेंब्रम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
गौरतलब है कि इसी दुकान में इसी महीने 3 अक्टूबर को भी अल्बेस्टर तोड़कर चोरी की घटना हुई थी। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।