Read Time:47 Second
बोरियो।-साहेबगंज मुख्य मार्ग पर रनचरा मैदान के समीप गुरुवार सुबह फल और सब्जी लदा एक ट्रक (संख्या- JH 04 N 7851) अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया।जानकारी के अनुसार, ट्रक छठ पूजा के लिए फल और सब्जी लेकर साहेबगंज से बोरियो की ओर जा रहा था। इसी दौरान रनचरा मैदान के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही बोरियो पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।