बरहरवा।बरहेट थाना क्षेत्र के जेटके गांव स्थित एक स्कूल के पास 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 19 अक्टूबर को अपने मामा के घर खिजुरखाल जाने के लिए निकली थी। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी।
परिजनों ने बताया कि 20 अक्टूबर को रिश्तेदारों से जानकारी मिली कि युवती खिजुरखाल गांव की ओर गई थी, लेकिन मामा के घर नहीं पहुंची। 22 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें सूचना मिली कि बरहेट थाना में एक लड़की का शव रखा गया है। जब वे थाना पहुंचे तो शव उनकी बेटी का ही निकला।
बरहेट थाना पुलिस को बुधवार देर शाम सूचना मिली थी कि जेटके स्कूल के पास पुराने भवन में एक युवती का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मृतका के कपड़े बिखरे हुए थे और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।
परिजनों ने आशंका जताई है कि युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।