लातेहार:जिले के रेलवे स्टेशन से बाजकुम रोड जो जवाहर नवोदय विद्यालय होते हुए लातेहार की ओर जाती है, उसकी हालत बेहद खराब हो गई है। यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे आम लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसके कारण दोपहिया वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है। सड़क पर पानी भर जाने से स्कूल जाने वाले बच्चे और कामकाजी लोग फिसलने और दुर्घटनाओं के डर से परेशान रहते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग रेलवे स्टेशन और शहर तक आते-जाते हैं, लेकिन खराब सड़क ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत या पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि जल्द सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।