बरहरवा।झालसा के निर्देशानुसार ई-कोर्ट प्रोग्राम को लेकर अखिल कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज के मार्गदर्शन में रविवार को पूर्वाहन 10.30 से 04 बजे तक साहिबगंज सिविल कोर्ट परिसर स्थित लोक अदालत भवन में मास्टर ट्रेनर अमरेंद्र कुमार मोहंती , संजय कुमार देव (साहिबगंज) एवं विकास कुमार चौरसिया ,ओम प्रकाश सिंह(राजमहल)के द्वारा साहिबगंज एवं राजमहल के अधिवक्ता एवं अधिवक्ता क्लर्क को ट्रेनिंग दिया गया।
उक्त एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में ई-कोर्ट फाइलिंग की उपयोगिता, एवं ई -कोर्ट प्रोसेस , कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन फाइलिंग, पेपरलेस वर्क, वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा आर्गुमेंट, गवाही इत्यादि के संबंध में मास्टर ट्रेनर अमरेंद्र कुमार मोहंती , संजय कुमार देव, ओम प्रकाश सिंह एवं विकास कुमार चौरसिया के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
आगे मास्टर ट्रेनर ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ता अपने मोबाइल फोन में कैसे ई -कोर्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अधिवक्ता एवं अधिवक्ता क्लर्क दोनों अपने -अपने मोबाइल फोन में ई- कोर्ट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आने वाले समय में सिविल कोर्ट के सारा प्रक्रिया पेपरलेस हो जाएगा । कोर्ट में सारा फिलिंग ई कोर्ट के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा।न्यायालय में गवाही इत्यादि भी ऑनलाइन कियाजाएगा।
उक्त मौके पर साहिबगंज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, सचिव विजय करण, देवनारायण यादव, किशोरी यादव ,कुमार अभ्युदय झा,मुनीलाल मंडल, गौतम प्रसाद सिंह ,ज्योति प्रकाश ओझा, विवेक कुमार, संजय देव, सरदार आनंद गोपाल सिंह,जितेंद्र मालाकार ,सुभाष कुमार गुप्ता, सुरेश शर्मा, बालमुकुंद पंडित ,रंजीत झा मोहम्मद अनीस अहमद,मोहम्मद असगर अहमद , रामानंद प्रसाद, श्री राम यादव,नवीन निर्माण, कुमार श्रीकांत, प्रवीण कुमार चौधरी, जयप्रकाश रविदास पवन कुमार, रिकी कुमार, कुमार शैलेंद्र, निलेश कुमार ,पंकज कुमार, उत्तम दीप साहिबगंजअधिवक्ता क्लर्क पवन कुमार पासवान ,किशोर कुमार ताती रामबचन रिख्यासन, बाबूलाल मुर्मू ,प्रमोद कुमार यादव ,दिवाकर सिंह, मनोज कुमार सिंह ,झारखंड उच्च न्यायालय के वरिय अधिवक्ता सुधांशु शेखर चौधरी एवं राजमहलअधिवक्ता संघ के अधिवक्ता प्रदीप कुमार चौरसिया-२ ,मोहम्मद बरकत अली ,नरेंद्र कुमार शाह ,संदीप कुमार ,रूपेश कुमार , विजय कुमार ,अमितेश आनंद , विकास कुमार ,ओमप्रकाश सिंह, विजय कुमार,राजमहल अधिवक्ता क्लर्क विश्वकर्मा राय,भगवान मंडल, राजू यादव, प्रफुल्ला चंद्र शाह ,अनिल टुडू सहित दर्जनों अधिवक्ता एवं अधिवता क्लर्क उपस्थित थे।