कोटालपोखर (साहिबगंज):
तीनपहाड़ थाना परिसर में रविवार को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राजमहल इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने की।
बैठक में थाना क्षेत्र के छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था, काली पूजा मेले के आयोजन स्थलों तथा प्रतिमा विसर्जन की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई।
इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे त्योहारों को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।
बैठक में थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, उमेश उपाध्याय, प्रदीप यादव, शाहिद अहमद खान, अनिल सिंह, नारद गहलोत, रणधीर सिंह, मो. हासिम अंसारी, मो. अनीस, मनोज यादव, अभय सिंह, सिद्धार्थ बल्ला, मो. वकार, मुर्शिद रज़ा, अब्दुल्ला, आकाश टिंकु, अकील हसन, चंदन, शाहिद और श्याम यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।