बरहरवा (साहिबगंज):
मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने फरक्का एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15733) में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि फरक्का एक्सप्रेस में अवैध शराब की खेप ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने ट्रेन के कोच एस-3 में सघन जांच की।
जांच के दौरान सीट के नीचे दो लावारिस कार्टून बरामद हुए। पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि एक व्यक्ति उन कार्टूनों को सीट के नीचे रखकर न्यू फरक्का स्टेशन पर उतर गया था।
जब आरपीएफ ने कार्टूनों की तलाशी ली तो एक कार्टून से 750 मिली की 9 बोतल बकार्डी लिमोन रम मिली, जिसकी प्रति बोतल कीमत ₹454 बताई गई। वहीं, दूसरे कार्टून से 750 मिली की 11 बोतल 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक रिजर्व शराब बरामद की गई, जिसकी प्रति बोतल कीमत ₹340 है।
बरामद की गई अवैध शराब को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट बरहरवा लाया गया। मामले की सूचना आबकारी विभाग, साहिबगंज को दे दी गई है ताकि आगे की विधिक कार्रवाई की जा सके।