बरहरवा (साहिबगंज):
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र रतनपुर में रविवार को पल्स पोलियो कार्यक्रम 2025 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सन्नी कुमार दास एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार ने दीप प्रज्वलित कर और पहले बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर किया।
इस अवसर पर डॉ. कर्मकार ने कहा कि देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए यह अभियान बेहद जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को “दो बूंद जिंदगी की” अवश्य पिलाएं।
बरहरवा प्रखंड में इस अभियान के लिए 16 डिपो केंद्र, 49 सुपरवाइजर और 239 टीमें गठित की गई हैं।
12 अक्टूबर को बूथ डे के रूप में सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई, जबकि 13 और 14 अक्टूबर को स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर टीकाकरण करेंगे।
प्रखंड प्रशासन ने बताया कि किसी भी बच्चे को पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। अभियान के दौरान आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य सहिया और पर्यवेक्षक लगातार निगरानी में रहेंगे।