Read Time:1 Minute, 14 Second
बरहरवा/राजमहल।
राजमहल थाना पुलिस ने नाबालिग दो बहनों के अपहरण मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।
थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कासिम बाजार निवासी इसराइल शेख को गिरफ्तार किया है। वहीं इसी मामले में थाना क्षेत्र के ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।
मामले की शिकायत एक महिला ने दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने शादी का प्रलोभन देकर उसकी नाबालिग पुत्रियों का अपहरण किया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की।
गिरफ्तार इसराइल शेख को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह, दुमका भेजा गया है।