Read Time:1 Minute, 11 Second
बरहरवा।बरहेट में बीते दिनों थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बांसजोरी के जर्जर भवन में संदिग्ध अवस्था में एक युवती का शव मिला था l युवती के परिजनों ने शव को देखकर दुष्कर्म कर हत्या का आशंका जाहिर किया है lवहीँ मामले को लेकर प्रशासन हर एक एंगल से जांच में जुट गई है l
इस घटना को लेकर शुक्रवार को दुमका से दो सदस्यी डॉग स्क्वॉड टीम बरहेट पहुंची एवं निशानदेही जगह पर मोमो खोजी कुत्ता को लेकर घटनास्थल का जायजा लिया l
वहीँ मोमो द्वारा कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा l खोजी कुत्ता विद्यालय के चारों और गोल गोल घूमता रहा जिससे टीम को कोई अहम सुराग नहीं मिल सका l
मौके पर थाना प्रभारी पवन कुमार, एएसआई बिट्टू साह के अलावा डॉग स्क्वॉड टीम मौजूद थे l