Read Time:52 Second
कोटालपोखर।प्रखंड के मयूरकोला गांव स्थित दुर्गा मंदिर मैदान में एक दिवसीय झंडी मेले का आयोजन किया गया। मेले में चाट, पकौड़ी, जलेबी, लकड़ी के खिलौने, लोहे के सामान, कैलेंडर, सिंगर और बैलून की दुकानों से बाजार गुलजार रहा।
मेले का मुख्य आकर्षण 100 मीटर ऊँचा झंडा और पारंपरिक आदिवासी नृत्य रहा। कार्यक्रम में फूलचूआ, पथरिया, सोनाकंड, बिजयपुर, बंसी कांटा, कोटालपोखर, अंगूठियां सहित दर्जनों गांवों के महिला, पुरुष और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मेले का भरपूर आनंद उठाया।