Read Time:1 Minute, 17 Second
बरहड़वा। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उन्नति का पहिया के तहत बुधवार को नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नागेश्वरी देवी कन्या उच्च विद्यालय, बरहरवा में कुल 218 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के वर्ग अष्टम में अध्ययनरत छात्राओं को साइकिल दी जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को उच्च विद्यालय पथरिया के 26 छात्र एवं 16 छात्राओं तथा उच्च विद्यालय पलासबोना के 60 छात्र और 116 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि अब तक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कुल 2557 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया जा चुका है। मौके पर शिक्षक धर्मवीर कुमार, अब्दुल सुकुम सहित अन्य उपस्थित थे।