बरहेट प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के लिए आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) फेज-2 प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को मध्य विद्यालय झबरी में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच दिवसीय है।
ताकि अपने विद्यालय में लगे आई सी टी लैब तथा प्रोजेक्टर को ऑपरेट कर सके l विद्यालय संबंधित ऑनलाइन कार्य कर सके एवं तकनीकी ज्ञानी प्राप्त कर सके l इससे पूर्व क्षेत्र के सभी मध्य तथा उच्च विद्यालय का प्रशिक्षण एक बैच में हो चुका है l
वहीँ ये दूसरा बैच का प्रशिक्षण शुरू की गई है ताकि कोई भी शिक्षक इस तकनीकी प्रशिक्षण से वंचित न रहे l
वहीँ इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में रवि प्रवीण बास्की, रणवीर कुमार तथा करण साहा को नियुक्त किया गया है l
इस सबंध में प्रशिक्षक ने बताया कि ये प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए लाभदायक होगा l क्योंकि वर्तमान समय में कंप्युटर बेसिक ज्ञान सभी शिक्षकों को जरूरी है ,ताकि आगे इसका लाभ मिल सके, एवं निजी कार्यों में भी ये उपयोग कर सके l
मौके पर सभी विद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षक शामिल हुए l