📰 बोरियो से संवाददाता की रिपोर्ट,
बोरियो:-प्रखंड कार्यालय के सभागार में बोरियो विधानसभा स्तरीय आगामी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तैयारी के निमित 2003 में प्रकाशित मतदाता सूची का वर्तमान मतदाता सूची के साथ किये जा रहे मैपिंग कार्य की समीक्षात्मक बैठक साहिबगंज एसडीओ सर जॉन आईंद के अध्यक्षता में बुधवार को हुई।
बैठक में बोरियो विधानसभा के चारों प्रखंड के बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधक एवं बीएलओ पर्यवेक्षक शामिल हुए। बैठक में एसडीओ ने मैपिंग कैटेगरी-सी ( जिन मतदाता का जन्म ,01 जुलाई 87 से दो दिसम्बर 2004 के बीच हुआ हो), कैटगरी-डी (भारत में जिनका जन्म दो दिसम्बर 2004 के बाद हुआ है) की विशेष जानकारी दी गयी।
एसडीओ ने उपस्थित बीडीओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को एसआईआर के पूर्व तैयारियों में वर्तमान मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के पूर्व तैयारियों में वर्तमान मतदाता सूची से 2003 की मतदाता सूची की मैपिंग की प्रक्रिया त्रुटि रहित कार्य करने का निर्देश दिए। इस मौके पर बोरियो बीडीओ नागेश्वर साव, मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव, तालझारी बीडीओ राम सुमन प्रसाद एवं बोआरीजोर बीडीओ मिथिलेश कुमार के अलावे बोरियो विधानसभा के बीएलओ पर्यवेक्षकगण, कंम्प्यूटर ऑपरेटर रोहित पासवान आदि थे।