मिर्जा चोकी।वन प्रवासी उच्च विद्यालय भगैया में सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव प्रधान सहायक अध्यापक वार्डेन की मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तरुण कुमार घांटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।गोष्ठी में पूर्व की बैठक की कार्रवाई की समीक्षा की गई।बीईईओ ने वर्ग 1 से 8 के सभी बच्चों का पोशाक ,छात्रवृत्ति स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग, तिथि भोजन एवं मध्याह्न भोजन के संचालन एवं प्रतिदिन अनिवार्य रूप से उसका एस एम एस करने आदि पर विद्यालय वार समीक्षा किया।
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद एहसान अहमद ने यू डाइस में स्टूडेंट मॉड्यूल के तहत जीपी ईपी एवं एफपी आदि को जल्द पूर्ण करने ,शिक्षक एवं छात्र छात्राओं की प्रतिदिन उपस्थिति ई विद्या वाहिनी के मध्यम से करने की बात कही।वर्ग 1 से 12 के बच्चों की छात्रवृति का डाटा ई कल्याण पोर्टल पर अपलोड करने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत वर्ग 8 से 12 तक की सभी छात्राओं का डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया।
वहीं संथाली विधालयो में चल रहे पलाश कार्यक्रम पर संगीता मजुमदार द्धारा शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।मौके पर बीपीओ मोहम्मद एहसान अहमद,बीआरपी क्लेलेमेंट सोरेन,उमेश कुमार अभिषेक कुमार,सीआरपी सनाउल्लाह अंसारी,अब्दुल रउफ अंसारी मो. इजहार आलम सुअंक मिश्रा,शिक्षक सुनिल कुमार मिश्र, मुन्नालाल मुर्मू अरुण कुशवाहा,फिरोज आलम सुरेंद्र यादव अब्दुल अंसारी राजेश मरांडी सलोमी मरांडी सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे ।