बरहरवा l प्रखंड क्षेत्र के आदर्श कन्या उच्च विद्यालय बरहेट बाजार के विद्यालय कैंपस में दो छात्राएं आपस में जमकर मारपीट हुई l इस घटना से गंगोत्री कुमारी बेहोश हो गई और बांए कान में अंदरूनी चोट लगने से काम सुन्न हो गया l
जानकारी के अनुसार बरहेट बाजार के जोगी टोला निवासी जयदेव दास के पुत्री गंगोत्री कुमारी है (13) 8 वीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है l उसी विद्यालय के द्वितीय कक्षा के छात्र झीनू कुमारी घटना की जानकारी देते हुए बताई कि गंगोत्री कुमारी और एक अन्य छात्रा विद्यालय कैंपस में खेल रही थी इसी दौरान दोनों आपस में मारपीट हो गई l
इस घटना से कान में गंभीर चोट लगने से बहरी हो गई l आगे बच्ची ने बताया कि घटना के दौरान शिक्षक मौजूद थे लेकिन सुधि नहीं ली गई और बच्चे विद्यालय कैंपस के बाहर बैठ गई l वही परिजन विद्यालय कैंपस पहुंचकर अपनी बेटी को अस्पताल लाया जहां डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद्र इलाज किया l इधर गंगोत्री कुमारी कान में चोट लगने से बहरी हो जाने के कारण सुन नहीं पा रही है l