Read Time:1 Minute, 13 Second
बरहेटl प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सनमनी के सरकारी शिक्षक अभय कुमार का अंतर जिला स्थानांतरण पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं की ओर से शिक्षक अभय कुमार के स्थानांतरण विदाई समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिक्षक अभय कुमार ने बताया कि विगत 2016 में योगदान किया। आज लगभग 10 वर्ष इस विद्यालय में पढ़ने का मौका मिला।अब मैं अपने जिला जामताड़ा में स्थानांतरित होकर जा रहा हूं। इसके साथ ही इस अवसर पर कई शिक्षकों ने माला पहनाकर,बुके, पुस्तक,शाँल सहित अन्य उपहार देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर सचिव वीरेंद्र कुमार, मुन्ना साह सहित अनेक शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।