बरहरवा।
तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में शनिवार की देर शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही घटनाओं में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, जिससे सवारों को गंभीर चोटें आईं। घायलों को स्थानीय लोगों और एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए बरहरवा अनुमंडल अस्पताल लाया गया।
पहली घटना तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लाल वन के पास हुई, जहां मुरली निवासी राहुल पासवान (30) और बिनोद साहा (26) बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिर पड़ी, जिससे दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों और परिजनों ने दोनों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।
ड्यूटी पर तैनात डॉ. कुमार सौरभ ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बिनोद साहा की स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि राहुल पासवान का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
वहीं दूसरी घटना लाल वन पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के ही छोटा धमनी निवासी अकलू लोहार (35) सड़क किनारे खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है।
डॉ. कुमार सौरभ ने बताया कि दोनों घटनाओं की सूचना राजमहल थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।