बरहड़वा।
बरहरवा थाना के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बरहड़वा थाना क्षेत्र के गोरा चांदपुर निवासी शिवमान राय की पत्नी अपनी पुत्री निशा कुमारी (6) को लेकर बाजार आई थीं। खरीदारी करने के बाद जब वे थाना के पास स्थित परिधान दुकान के पास रुकी थीं, तभी शिवमान राय भी वहां पहुंचे।
अपने पिता को देखकर निशा अचानक सड़क पार करने लगी। इसी दौरान जेएच 10 डब्ल्यू 0510 नंबर की एक हुंडई कार वहां से गुजर रही थी, जिसने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्ची सड़क पर गिर पड़ी और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई।
घटना के बाद वाहन चालक ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्ची को अपनी ही कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तुरंत उपचार शुरू किया। हालांकि दो घंटे बीत जाने के बाद भी बच्ची को होश नहीं आया।
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए निशा कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।