Read Time:1 Minute, 12 Second
बरहरवा।बरहेट प्रखंड परिसर में बुधवार को झारखंड सरकार के पशुधन विकास योजना के तहत लाभुकों के बीच बकरा बकरी वितरण किया गया l वितरण कार्यक्रम में प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बर्नार्ड मरांडी,बीडीओ अंशु कुमार पांडे,जिला संगठन सचिव छवि हेंब्रम,जिला परिषद सदस्य जेठा मुर्मू,उप प्रमुख रूपक साह शामिल हुए l वही प्रमुख ,बीडीओ सहित अन्य ने लाभुकों को बारी बारी से बकरा बकरी वितरण किया l पशुधन विकास योजना से कुल 6 यूनिट वितरण किया गया l प्रमुख ने कहा कि ये सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है,इसे ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है lमौके पर प्रखंड भ्रमणशील पशुपालन अधिकारी डॉ दीपक कुमार, समदा सोरेन के अलावा अन्य मौजूद थे l