झारखंड :- राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज चंपई सोरेन को मनोनीत मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया और उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया. चंपई सोरेन को शुक्रवार 2 फरवरी को शपथ ले सकते हैं बता दें कि इससे पहले महागठबंधन राज्यपाल के बुलावे का इंतज़ार कर रही थी. लेकिन राधाकृष्णन की तरफ़ से कोई बुलावा नहीं आया. काफ़ी इंतज़ार के बाद चंपई सोरेन ने राज्यपाल को पत्र लिख कर 3 बजे का समय मांगा. इसके बाद राधाकृष्णन ने 5 बजे का समय दिया. शाम साढ़े पांच बजे चंपई सोरेन के नेतृत्व में पांच विधायक राज्यपाल से मिले . मगर उन्हें सरकार बनाने का समय नहीं दिया गया. जिसके बाद सभी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गयी थी. सभी विधायक बस में बैठकर एयरपोर्ट गये. सभी अंदर जाकर चार्टेड प्लेन में बैठ भी गये. लेकिन लो विसिबिलिटी के कारण प्लेन उड़ान नहीं भर पाई. इसके बाद सभी विधायक बस में बैठकर सर्किट हाउस लौट आये
Hello Neat Post, I noticed a problem with your website in Internet Explorer. Could you please check this? IE remains the leading search engine, and a significant number of people may overlook your excellent writing because of this issue.