लातेहार:- 4 नवम्बर परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 3 से 9 नवम्बर तक चल रहे साप्ताहिक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को लातेहार जिला मुख्यालय में वाहन जांच अभियान चलाया गया।
अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने किया। यह अभियान सर्किट हाउस के पास आयोजित हुआ, जिसमें परिवहन विभाग, जिला पुलिस एवं सड़क सुरक्षा टीम के पदाधिकारी शामिल रहे।
जांच के दौरान वाहन चालकों को तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने तथा हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की गई।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों से ₹40,000 का ऑनलाइन चालान काटा गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को सतर्क करने के उद्देश्य से यह जागरूकता अभियान पूरे सप्ताह जिले में जारी रहेगा।