बरहड़वा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बरहरवा में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवलकिशोर सिंह की अध्यक्षता में अक्टूबर माह की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन जागरूकता, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उपाय, आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं वितरण, तथा गैर-संचारी रोगों के उपचार पर विस्तृत चर्चा की गई।
डॉ. सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं, स्वास्थ्य शिविरों और चिकित्सीय सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर से कुष्ठ रोगी सर्वे अभियान की शुरुआत होगी, जिसके लिए सभी कर्मियों को पूरी तैयारी के साथ जुट जाना चाहिए।
बैठक में डॉ. अखिलेश महतो, बीपीएम संजय कुमार सिंह, सभी सीएचओ, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।