गोमिया। गोमिया क्षेत्र में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धूमधाम एवं भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया। इस अवसर पर गोमिया-तेनु रोड स्थित बोकारो नदी के छठ घाट, खम्हरा स्थित कोनार नदी छठ घाट, स्वांग कोलियरी स्थित कोनार नदी छठ घाट, गोमिया बस्ती के भगत अहरा तालाब छठ घाट सहित अन्य जलाशयों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ सफाई कर लाइटिंग की व्यवस्था किया गया था।
इस अवसर पर गोमिया के पूर्व विधायक डा लंबोदर महतो छठ घाटों में जाकर श्रद्धालुओं से मिले। साथ ही सुख समृद्धि की कामना भगवान् भास्कर से किया। इस अवसर पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूर्व विधायक डा लंबोदर महतो का स्वागत किया गया।
मौके पर जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज, मुखिया बलराम रजक, राजकुमार यादव, रितेश यादव, विपिन कुमार, लक्ष्मण नायक, पप्पू अग्रवाल, बंटी जायसवाल, रंजीत करमाली, सुरेश नायक, बिनोद स्वर्णकार, विशाल जायसवाल, प्रभु स्वर्णकार, किशोर साहू,संदीप स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।