गोमिया। सोमवार की संध्या बेला में सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्द निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बोकारो नदी स्थित छठ घाट पहुंचे और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को सूर्य उपासना के महापर्व छठ की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान मंत्री ने संस्कार छठ पूजा समिति, होसिर एवं श्री श्री छठ पूजा समिति गोमिया बोकारो नदी तट समिति द्वारा घाट की सुंदर साफ सफाई और सजावट की प्रशंसा की। मंत्री ने कहा कि छठ घाटों में महापर्व छठ की छटा देखते बनती है। सभी मातृशक्तियों और व्रतियों को सादर नमन करता हूं। उनकी श्रद्धा, अनुशासन और साधना भारतीय संस्कृति के सबसे उज्ज्वल रूप का दर्शन कराती है।
छठ मईया से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि का आलोक बना रहे और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हों। इसी प्रकार मंत्री योगेंद्र प्रसाद खम्हरा स्थित कोनार नदी छठ घाट, स्वांग कोलियरी स्थित कोनार नदी छठ घाट, गोमिया बस्ती स्थित भगत अहरा तालाब छठ घाट सहित अन्य जलाशयों के छठ घाट भी पहुंचे और श्रद्धालुओं से मिले।
मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों सहित कई लोग उपस्थित थे।