गोमिया:पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने गुरुवार की देर संध्या बोकारो नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया, इस दौरान गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार आणि मनोज प्रजापति समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव आकाश कुमार सहित कई समिति सदस्य उपस्थित थे .
मौके पर श्री सिंह ने कहा कि पूरे गोमिया क्षेत्र का छठवर्ती और श्रद्धालु भक्तों का अपार भीड़ बोकारो नदी छठ घाट पर होती है ,जिसको नियंत्रित करने के लिए और सुसंगठित, सुसज्जित करने के लिए छठ घाट पूजा समिति धन्यवाद के पत्र हैं ,उन्होंने कहा कि छठवर्ती और श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह का सुविधा समिति सदस्य द्वारा उपलब्ध कराया जाता है.
मौके पर भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जाता है जो रात भर उपस्थित श्रद्धालुओं को झुमाते और जागते रहता है, इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि यातायात पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ,सड़क जाम ना हो इसके लिए वन वे सिस्टम कराया जाए, ताकि पर्वव्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, उन्होंने एक बार फिर से समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि समिति का कार्य सराहनीय है,