घाघरा (गुमला)।
सोहराई जतरा के शुभ अवसर पर घाघरा प्रखंड के चुंदरी गाँव में आयोजित स्वर्गीय अनूप गुप्ता स्मृति पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आज भव्य समापन किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव तथा विशिष्ट अतिथि अमित गुप्ता, घाघरा मुखिया योगेंद्र भगत, रुपेश साहू और अभिनाश गुप्ता उर्फ टोनी ने संयुक्त रूप से स्व. अनूप गुप्ता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अतिथियों ने कहा कि स्व. अनूप गुप्ता समाजसेवा और युवा प्रेरणा के प्रतीक थे। उनके नाम पर आयोजित यह टूर्नामेंट युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और एकता का संदेश देता रहेगा।
टूर्नामेंट में क्षेत्र की कई टीमों ने हिस्सा लिया। शानदार प्रदर्शन के बाद एसटी सेमरटोली टीम विजेता बनी, जबकि रैंबो क्लब कुंदगाड़ी उपविजेता रही।
तीसरा स्थान अरंगी जमटोली, चौथा स्टूडेंट क्लब नवडीहा और पाँचवाँ स्थान ओल्ड इज़ गोल्ड टीम को मिला।
मुख्य अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।