उधवा।राधानगर थाना क्षेत्र के मनिहारी टोला भट्टा के बहियार में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति बेलाल मोमिन (48) वर्ष के पेट में चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी गई। जबकि उनके भाई जलाल मोमिन (45) वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे बेलाल मोमिन और उनके भाई जलाल मोमिन दोनों मिलकर मौजा दक्षिण सरफराजगंज के जमीन में ट्रैक्टर से हल जुताई के लिए गये थे। इसी बीच हाफिजुद्वीन मोमिन,जोहर अलि मोमिन,जियाउर मोमिन,जियारत मोमिन,सरीफन बीबी,हाबीब मोमिन सहित 14 लोग एकजुट होकर हरवे हथियार से लैश होकर खेत पहुंचकर हल जुताई करने से मना किया। इतने में दो पक्षों के बीच तू-तू-मैं-मैं होने लगा। आरोप है कि उनलोगों ने चारों तरफ से घेर लिया और बेलाल मोमिन के पेट में चाकू घोंप दिया।
जबकि उनके भाई जलाल मोमिन के शरीर पर कई बार चाकू व हंसुआ से वार कर दिया। जिससे दोनों व्यक्ति पूरी तरह लहुलुहान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए भेजा। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों व्यक्ति को पश्चिम बंगाल के मालदा जिला लेकर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बेलाल मोमिन की मौत हो गई।
जबकि घायल जलाल मोमिन का इलाज पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि मृतक की पत्नी सालेहा बीवी के बयान पर हाफिजुद्दीन मोमिन समेत 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।