कोटालपोखर। कोटालपोखर ओर उसके आसपास इलाके मे पूजा समिति के ओर से काली पूजा की तैयारी लगभग पुरी कर ली गयी है । 20अक्टुबर को काली पुजा कोटालपोखर आसपास क्षेत्रों में मनाया मनाया जायेगा ।
इलाके विभिन्न पूजा कमेटी के द्वारा मंदिर परिसर में भव्य पंडाल निर्माण कार्य का जारी है। सभी पुजा पंडालों को आकर्षण ढंग से सजाया जा रहा है ।वहीं मूर्तिकार मां काली की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इधर स्थानीय कोटालपोखर व श्रीकुड रंग बिरंगे झालर, पटाखा मोमबत्ती, के मौसमी दुकाने सज गयी है ।
इन दुकानों में पटाखे खरीदारी करने के लिए बच्चों की भीड़ लगी हुई। ज्ञात हो कि कोटालपोखर, मयूरकोला, पथरिया, भदयटाड, अंगूठियां सोनाक़ड, फुलचुआं , विजयपुर सहित अन्य गांव के घरों मां काली की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पुजा अर्चना की जाती है।
काली के बूब्स मयूरकोला गांव में एकदिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है । दिपावली और काली पुजा लेकर बच्चों खासा उत्साह देखा जारहा है । बाजार चहल पहल बढ़ी गयी है । चारों दीपावली व काली पुजा की धुम है।