नावा बाजार:घर और स्कूल से चोरी में दो गिरफ्तार,भेजा गया जेल

नावा बाजार:घर और स्कूल से चोरी में दो गिरफ्तार,भेजा गया जेल

Views: 57
0 0
Read Time:5 Minute, 44 Second
नावा बाजार:घर और स्कूल से चोरी में दो गिरफ्तार,भेजा गया जेल

नावा बाजार/पलामू:- पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र के बसना निवासी गोविन्द राम पिता – स्व० लक्ष्मण राम ,ग्राम बसना थाना नावा बाजार, पलामू के लिखित आवेदन के आधार पर नावा बाजार थाना कांड सं० -81/25, दिनांक – 14.10.25, धारा- 303(29/3(5) यीएएन०एस० के तहत वादी के टेम्प चोरी करने तथा वादी अशोक कुमार महतो, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित + 2 उच्च विद्यालय, बसना, थाना – नावा बाजार, पलामू के लिखित आवेदन के आधार पर नावा बाजार थाना कांड सं० – 82/25, दिनांक – 14.10.25, धारा-331(4)/305(e) बीoएनoएस० के तहत अज्ञात घोर के विरूद्ध उच्च विद्यालय के 1CT लैब रूम से उपकरण चोरी करने के आरोप में दर्ज किया गया।

कांड के त्वरित अनुसंधान एवं उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, पलामू के आदेशानुसार पु०नि०पाण्ड् अंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।अनुसंधान के क्रम में कांड के अभि 1. अभय कुमार राम पे० अमरेश राम ग्राम बसना 2, दीप रंजन पाण्डेय उप्फ छोट पाण्डेय पे० राकेश पाण्डेय ,ग्राम रजहारा दोनो थाना – नावा बाजार, जिला पलामू को गिरप्तार किया गया । पुछताछ के क्रम में दोनो अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि ये अन्य अभियुक्त 3. आयुष पाण्डेय उर्फ चान्सी पे० राजेन्द्र पांडे ग्राम बसना थाना नावा बाजार 4.आयुष कुमार तिवारी पे० ओंकार तिवारी ग्राम तोलरा थाना- रेहला दोनो जिला पलामू के साथ मिलकर उत्क्रमित उच्चय विद्यालय, बसना के लैब रूम से कम्प्युटर तथा अन्य उपकरण चोरी करने की योजना बनाई।

योजनानुसार सोमवार की रात्री में उक्त सभी अभियुक्त मिलकर सबसे पहले वादी गोविन्द राम, बसना का टेम्पु नं० – JHO3H 1264 चोरी किये., उसके बाद चारो अभियुक्त उक्त टेम्पु से उत्क्रमित+ 2 उच्च विद्यालय, बसना गये तथा वहाँ से कम्प्युटर उपकरण चोरी कर उसी टेम्पु से लाकर आयुष पाण्डेय उर्फ चान्सी के घर के पास बने हुए सरकारी शौचालय में छुपा दिये ।गिरप्तार किये गये अभियुक्कों के निशानदेही पर चोरी गये टेम्पु एवं कम्प्युटर उपकरण को बरामद किया गया तथा उक्त गिरफ्तार दोनो अभियुक्त 1. अभय कुमार राम पे० अमरेश राम ग्राम बसना 2. दीपरंजन पाण्डेय उर्फ छोटु पाण्डेय पे० राकेश पाण्डेय ग्राम रजहारा दोनो थाना नावा बाजार, जिला पलामू को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। दीप रंजन पाण्डेय टेम्पू चोरी करने में दो बार एवं रंगदारी के मामले में एक बार जेल जा चुका है । अन्य अभियुक्तो के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। कांड अनुसंघान अन्तर्गत है।

गिरफ्तार अभियक्त का नाम एवं पता:-

1. अभय कुमार राम उम्र करीब 18 वर्ष पे० अमरेश राम ग्राम बसना थाना नावा बाजार, पलामू।2. दीप रंजन पाण्डेय उर्फ छोट्र पाण्डेय उम्र करीब 22 वर्ष पेo राकेश पाण्डेय ग्राम रजहारा थाना नावा बाजार, पलामू दीप रंजन पाण्डेय का अपराधिक इतिह्दास् 1, नावा बाजार थाना कांड सं०-106/232. नावाबाजार थाना कांड सं०-511243. नावा बाजार थाना कांड सं০ -৪8/24

जब्त सामान की विवरणीः-

1. gO–JHO3H 12642. ACER कंपनी का 10 पीस मॉनिटर3. ACER कंपनी का 07 पीस कीबोर्ड4. ACER कंपनी का 01 पीस CPU5. BROTHER कंपनी का 01 पीस प्रिंटर6. MICRoTECH कंपनी का 01 पीस स्टेब्लाईजर7, EXIDE POWERSAFE कंपनी का 12 volt का 08 पीस बैटरी

छापामारी दलः-

1. पु०नि० रामाशीष पासवान, पाण्डु अंचल कैम्प रेहला,पलामू2. पु०अ०नि० सुबोध कुमार3. पु०अ0नि० अनिल कुमार चौधरी4. स०आoनि0 सोम प्रकाश5. स०अ०नि० योगेन्द्र प्रसाद6. हव0 टोपन गोप7, हव0 विशवा उरॉव৪. आO738 परशुराम गुप्ता9. आO1870 पंकज कुमार राम पासवान10. आO/483 यृज कुमार वर्मा11. आO/739 शम्भु साव12. आO/1308 मुस्तफा अंसारी13. चा०आO/1871 शिव कुमार चौधरी14. चा०आO/695 गौतम कुमार सिंह

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

बरहरवा:18 अक्टूबर से शुरू होगा चार दिवसीय काली पूजा महोत्सव

बरहरवा:18 अक्टूबर से शुरू होगा चार दिवसीय काली पूजा महोत्सव

विशुनपुरा थाना प्रभारी ने राजकीय मध्य विद्यालय संध्या में छात्रों को अनुशासन,जिम्मेदारी और शिक्षा के लिए किया प्रेरित

विशुनपुरा थाना प्रभारी ने राजकीय मध्य विद्यालय संध्या में छात्रों को अनुशासन,जिम्मेदारी और शिक्षा के लिए किया प्रेरित

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Author

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post