अनूप कुमार गुप्ता,
विशुनपुरा (गढ़वा)। राजकीय मध्य विद्यालय संध्या में बुधवार को एक प्रेरणादायक क्षण देखने को मिला जब थाना प्रभारी राहुल सिंह ने विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से विभिन्न शैक्षणिक और सामाजिक विषयों पर संवाद स्थापित कर उन्हें जीवन में अनुशासन, जिम्मेदारी और जागरूकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
राहुल सिंह ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन की सख्त सलाह दी और कहा, “हर विद्यार्थी को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना चाहिए, क्योंकि छोटी सी लापरवाही भी बड़ा हादसा बन सकती है।” उन्होंने छात्रों को मोबाइल का सीमित उपयोग करने, नशा से दूर रहने, स्वच्छता के प्रति सजग रहने, स्कूल ड्रेस अनिवार्य रूप से पहनने और पढ़ाई में मन लगाने का संदेश दिया।
थाना प्रभारी ने कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में तकनीकी ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए भी छात्रों को मार्गदर्शन दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुहम्मद मेराज अंसारी ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय के अन्य शिक्षक आईसीटी कंप्यूटर प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। सहायक शिक्षक एवं शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि राजकीय मध्य विद्यालय प्रखंड के आदर्श विद्यालयों में शामिल है और यहां के विद्यार्थी शिक्षा के प्रति काफी गंभीर हैं।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षक अवधेश प्रसाद यादव ने विद्यालय परिवार की ओर से थाना प्रभारी राहुल सिंह को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया।