बरहेट l थाना क्षेत्र के बेथल मिशन के ठीक सामने फिनो बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र है l जिसमें बीते रात्री अज्ञात चोरों ने अल्बस्टर तोड़ कर 80 हज़ार की नकद राशि और एक मोबाइल चोरी कर लिया है l
इस सम्बंध में सीएसपी संचालक राजीव कुमार साह ने बताया कि मंगलवार शाम को नियमित बंद कर घर चला गया l
वहीँ बुधवार सुबह जब दुकान खोला तो छत का अल्बस्टर तोड़ा हुआ दिखा l दुकान में 80 हज़ार रुपया नकद राशि,एक कंप्युटर, एक लैपटॉप,प्रिंटर,और मोबाइल था l उक्त सामान में 80 हज़ार रुपया और एक इनफिनिक्स का मोबाइल गायब था बाकी सामान सुरक्षित था l
वहीँ इस सम्बंध में सीएसपी संचालक राजीव कुमार ने बताया कि पैसा किसी ग्राहक का निकासी करके रखें थे,वहीँ ग्राहक नहीं आने के कारण उक्त राशि को काउन्टर में ही छोड़ कर घर चले गए थे l
वहीँ इसको लेकर थाना में आवेदन देकर सूचना दे दिया हूं l
इस मामले में थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आवेदन मुझे प्राप्त नहीं हुआ है l आवेदन मिलने पर छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी l