कोटालपोखर। बरहरवा पाकुड मुख्य पथ स्थित मयूरकोला गांव के राधा कृष्ण मंदिर के निकट जल जमाव हो जाने से उक्त सड़क पर चलने वाले राहगीर को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अमृतसाहा, अरुण साहा , फूलचंद साह, भीम साहा ने बताया कि जल जमाव से मुहल्ले वासी जीना दुभर हो गया है ।पानी उठते दुर्गंध व, रात में जहां मच्छर का प्रकोप से मुहल्ले वासी परेशान हैं।
ग्रामीणों कहना है मयूर कोला गांव के कुछ सामाजिक लोग सड़क घर के बर्तन व घरोके गंदा जुटा पानी सड़क बहा रहे हैं । ज्ञात हो कि गांव के दक्षिण दिशा में काली मंदिर, बजरंगी मंदिर, तथा राधाकृष्ण में मंदिर जहां प्रतिदिन महिला पुरुष पूजा अर्चना करने हेतु आते हैं। मंदिर आवागमन क्रम में घरके जुटे पानी चलकर मंदिर पहूंचते है ।जिससे भक्त श्राद्धालूओ की आस्था पर ठेस पहुंचता है ।
लोगो का कहना है ऐसे असमाजिक तत्व लोगों को सड़क पर पानी न बहाने अपील करने पर मार पीट पर उतर हो जाते हैं। ग्रामीणों ने उपायुक्त साहेबगंज से सड़क दोनों ओर नाला निर्माण का मांग किया ।