बरहरवा l प्रखंड के बीडीओ कक्ष में मंगलवार को आवास योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई l वहीँ बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने किया l बैठक में प्रखंड आवास समन्वयक मार्शल किस्कू के साथ सभी पंचायत के पंचायत सचिव सह आवास प्रभारी शामिल हुए l बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना व मुख्यमंत्री अबुवा आवास योजना मैं कार्य प्रगति को लेकर पंचायतवार समीक्षा की गई एवं कार्य प्रगति को लेकर आवास प्रभारी से जानकारी ली गई l आगे निर्देश देते हुए कहा कि आवास निर्माण कार्य में तेजी लाएं l अगर कोई भी पंचायत आवास निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई निश्चित की जाएगी l मौके पर पंचायत सचिव अजीत कापरि , अब्दुल सत्तार , जागेश्वर पंडित मोहन मुर्मू, परेश चंद्र घोष, देव शंकर,रीना कुत्तिंया, बबीता सोरेन,जन सेवक मिथिलेश सिंह, मनवेल मुर्मू, रतन कुमार, मनीष कुमार , सुनील कुमार, पंकज कुमार रवि कुमार ,प्रदीप हांसदा ,आवास ऑपरेटर शाहबाज आलम के अलावा अन्य मौजूद थे l