बरहड़वा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहड़वा में बुधवार की मध्य रात्रि एक मरीज को अचेत अवस्था में लाया गया, जहां जांच के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सरिता टुडू ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बिहार राज्य के कैमूर जिला निवासी प्रेम कुमार (54 वर्ष) के रूप में हुई है।
वे वर्ष 1998 से बरहरवा प्रखंड के सिंचाई विभाग में भंडार पाल के पद पर कार्यरत थे और बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के गर्ल्स हाई स्कूल रोड स्थित एक मकान में किराए पर रहते थे।
मृतक के भाई अजय प्रसाद ने बताया कि प्रेम कुमार शुगर के मरीज थे और कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।
हाल ही में वे इलाज करवाकर अपनी पत्नी संघमित्रा, जो बिहार में शिक्षिका हैं, के साथ पुनः बरहरवा लौटे थे। उनके परिवार में एक बेटा भी है जो बारहवीं कक्षा का छात्र है। इस संबंध में एमओआईसी डॉ. पंकज कर्मकार ने बताया कि मृत व्यक्ति को रात्रि में अचेत अवस्था में लाया गया था।
जांच करने पर उन्हें मृत पाया गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, मृत्यु का कारण हार्ट अटैक हो सकता है। परिजनों की मौजूदगी में आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इधर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।