बरहड़वा। झामुमो नेता शक्तिनाथ अमन के आवासीय कार्यालय में गुरुवार को झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर महतो के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एबीवीपी के छात्र नेता दानी नाथ महतो ने झामुमो नेता शक्तिनाथ अमन के समक्ष झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि वे हेमंत सोरेन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रेरित होकर झामुमो परिवार में शामिल हुए हैं और पार्टी की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। झामुमो कार्यकर्ताओं ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर झामुमो नेता शक्तिनाथ अमन ने कहा कि दानी नाथ महतो जैसे ऊर्जावान और जागरूक युवा के पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। कार्यक्रम में नगर सचिव मोहम्मद इकबाल हुसैन, नगर कोषाध्यक्ष दिनेश सेन, वरुण मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।