जमशेदपुर:गायत्री ज्ञान मंदिर, भालूबासा में नवयुग दल (युवा मण्डल) द्वारा 31 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अविभावक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप चंदेश्वर खां , हर्ष देव शर्मा एवं शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि संतोष महतो उपस्थित थे।
सर्व प्रथम नवयुग दल क़े संस्थापक सदस्य सतीश पाल एवं दिनेशनंद जी संयुक्त रूप से नवयुग दल क़े स्थापना क़े इतिहास पर प्रकाश डालें।
मंच संचालन राजेंद्र नेवार ने किया। कार्यक्रम के दौरान नवयुग दल के गतिविधियों जैसे पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, रक्तदान, बाल संस्कार , नशा मुक्ति अभियान आदि के बारे में जानकारी साझा की गई।
मुख्य अतिथि चंदेश्वर खां ने पूज्य गुरुदेव एवं श्रद्धेय डॉक्टर साहब क़े कई संस्मरण साझा किये। सभी सम्मानित अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र एवं मंत्र पट्टा देकर सम्मानित किया गया।
नई कमेटी गठित।
प्रांतीय युवा समन्वयक संतोष कुमार राय ने बाद में गायत्री ज्ञान मंदिर के संचालन के लिए आगामी 3 वर्षों के लिए नई कमेटी की घोषणा की। जिसमें अलोक नारायण सिंह को संयोजक तथा के पी मालाकार एवं अमरजीत कुमार को सहसंयोजक, सुश्री संगीता शाल एवं श्रीमती नेहा भगत को सह संयोजिका, अमित कुमार को कोषाध्यक्ष तथा संजय वर्मा एवं अनिल विश्वकर्मा को सह कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। अंत में धन्यबाद ज्ञापन शंभु नाथ दुबे ने किया।